Mon. Dec 23rd, 2024

मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में मतगणना कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण

By admin Jun 3, 2024

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में दिनांक 4 जून 2024 को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी, जिसे सकुशल संपन्न कराने के लिए आज मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु नामित मा0 प्रेक्षक डॉ एन0 युवराज, मा0 प्रेक्षक शालिनी दुहान, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मा0 प्रेक्षकगणों ने मतगणना कार्मिकों से कहा कि आप लोग पूरी गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर लें जिससे मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, गर्मी के दृष्टिगत अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि मतगणना से संबंधित हर एक बिंदु को अच्छी तरह समझ लें। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मोहम्मद असलम, सुजीत कुमार, अभिजीत कुमार, देवेश शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, मोहम्मद हरीश हाशमी के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया, जिसमें उन्हें ईवीएम, पोस्टल बैलेट के साथ ही ईटीपीबीएस की मतगणना के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डाक मत पत्रों की मतगणना सबसे पहले शुरू की जाएगी एवं 30 मिनट के पश्चात ईवीएम से प्राप्त मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट आदि का प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से प्राप्त कर लें ताकि मतगणना के दिन किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। प्रशिक्षण में बताया गया की मतगणना संबंधी उपलब्ध कराए गए प्रारूप के समस्त कलम स्पष्ट शब्दों में साफ-साफ भरे जाएं मतगणना सामग्री को चेक कर लें यदि कोई कमी हो तो पूर्ण कर लें प्रदर्शित होने वाले रिजल्ट को इस प्रकार से खड़े होकर दिखाएंगे की उपस्थिति मतगणना एजेंट अच्छी तरह से देख व नोट कर सके, मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा बोलकर भी रिजल्ट बताया जाएगा यदि आवश्यकता हो तो रिजल्ट बटन को दोबारा दबाकर रिजल्ट दिखाएं।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देशित किया की मतगणना के दिन प्रातः 6:00 बजे अपने परिचय पत्र तथा ड्यूटी आदेश के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे।

जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *