Mon. Dec 23rd, 2024

जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सीएमओ ने चिकित्सा अधिकारियों का किया फेर बदल

By admin Jun 20, 2024

अमेठी : अमेठी में चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होते ही तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया। पहले पुलिस प्रशासन में बदलाव किया गया उसके बाद प्रशासनिक अमले में बदलाव किया गया तो स्वास्थ्य विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है।

सीएमओ डॉक्टर अंशुमान सिंह ने देर रात कई सीएचसी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव और सभी अधिकारियों को तत्काल बदले के सीएचसी पर जाकर चार्ज लेने का आदेश दिया।अमेठी सीएमओ डा. अंशुमान सिंह ने बुधवार की देर रात अमेठी के आधा दर्जन से अधिक चिकित्साधिकारियों और सीएचसी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया।सिंहपुर सीएचसी प्रभारी डॉ सुनील यादव को जगदीशपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधिकारी बनाया गया है।जगदीशपुर सीएचसी में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार को सिंहपुर का सीएचसी प्रभारी बनाया गया है।डॉ अभिषेक शुक्ला को अधीक्षक सीएचसी तिलोई से संग्रामपुर सीएचसी का चिकित्साधिकारी बनाया गया है।डॉ अजय कुमार मिश्र को अधीक्षक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर से चिकित्साधिकारी शाहगढ़ सीएचसी बनाया गया है।डॉ नीरज कुमार को चिकित्साधिकारी भादर सीएचसी से इसी अस्पताल में अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है।डॉ धीरेंद्र प्रताप को चिकित्साधिकारी संग्रामपुर से भादर सीएचसी में चिकित्साधिकारी के पद पर नई तैनाती दी गई है।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *