अमेठी : जिले के इंन्हौना थाने में तैनात पुलिसकर्मियों द्धारा कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर 2 उपनिरीक्षक व 1 मुख्य आरक्षी को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 21 जून 2024 को शिकायतकर्ता मारूफ द्वारा अपने पट्टे की जमीन पर चलवाये जा रहे जेसीबी के एवज में मैनेज न करने पर जेसीबी को थाने पर लाकर बन्द करने सम्बन्धी सोशल मीडिया के एक्स पर वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाये जाने पर थाना इन्हौना जनपद अमेठी पर नियुक्त उप निरीक्षक वीरेन्द्र राय पीएनओ 872358230, उप निरीक्षक अमरचन्द्र शुक्ला पीएनओ 902110353 व मुख्य आरक्षी जनार्दन सिंह पीएनओ 952700270 को पुलिस अधीक्षक अमेठी अनुप कुमार सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है व सम्पूर्ण प्रकरण की विस्तृत जांच क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना को सौंपी गयी है।
बता दें कि पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के शेखन गांव का है जहां इसी गांव के निवासी मारूफ अहमद को मछली पालन के लिए तालाब पट्टा पर आवंटित किया गया है जिसमे वह जेसीबी मशीन लगाकर बंधा मजबूत करा रहा था आरोप है की दरोगा अमर चंद शुक्ला, वीरेंद्र कुमार राय और एक सिपाही ने मारूफ से पहले रिसवत की मांग की न मिलने पर मारूफ के साथ मारपीट की चार हजार रुपए भी छीना जिसकी शिकायत मारूफ ने पुलिस अधीक्षक से की थी।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी