विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर किया समीक्षा एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, उद्यान, मत्स्य, लघु सिंचाई, सहकारिता एवं दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके विभाग में संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीएम व सीडीओ ने विभागवार योजनाओं की गहन समीक्षा किया एवं प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के हितार्थ चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ किसान भाइयों को समय से मिले यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए पात्रों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह, एआर कोऑपरेटिव मित्रसेन वर्मा, स्थानीय प्रभारी दुग्ध विकास सुनील सिंह भदोरिया, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी संजय यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी