हाटा : गोरखपुर मण्डल के हाटा कुशीनगर समाधान दिवस 22/07/2024 में उपस्थित जिलाधिकारी कुशीनगर व उपजिलाधिकारी प्रभाकर सिंह एवम तहसीलदार, नायब तहसीलदार कानगो, लेखपाल, पुलिस प्रशासन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे तथा भारी जनता के बीच 80 लिखित आवेदन प्राप्त किया गया जिसमें 8 मौके पर ही समाधान किया गया 72 लिखित का समाधान बाकी है।
तहसील मुख्यालय पर शिकायतकर्ताओं का आवेदन लेने वाले कर्मचारी नाश्ता खाते हुए नजर आए।
रामगणेश सिंह हाटा कुशीनगर ब्यूरो चीफ
24 न्यूज़ एचडी वायदा सच का