ब्रेकिंग न्यूज़ अमेठी खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा रही है जिसमें क़ृषि विभाग, राजस्व विभाग की अहम भूमिका से किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा रही है। इसके लिए जनसुविधा का सहारा लिया जा रहा है जिसपर किसान आसानी से मोबाइल नंबर और आधार नंबर के सहारे फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा सकती है ।इसके लिए सभी जन सुविधा केंद्र पर शासन का सक्त निर्देश दिया गया कि किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने का सहयोग करें ।
इसी सहयोग की अपेक्षा से आज अमेठी उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने विशेषरगंज बाजार के पांच जन सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें एक केंद्र राजा पुर कोहरा का था जिसे अपने क्षेत्र में लगाकर वहां के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाए।वहीं संग्रामपुर में तीन जन सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान ब्लाक मुख्यालय संग्रामपुर के बगल में अमेठी कालिकन रोड पर स्थापित राजेश प्रिन्टर्स डिजिटल सेवा केन्द्र कालिकन संग्रामपुर केंद्र का ताला बंद कराकर चाबी लेकर चले गए।
अमेठी उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए जन सेवा केंद्र को आदेशित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्रों में जन सुविधा केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक फार्मर रजिस्ट्री बनाए जिसके लिए आज विशेषर गंज के पांच व संग्रामपुर के तीन केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें विशेषरगंज में रमेश कुमार तिवारी राजा पुर कोहरा के नाम से केंद्र का लाइसेंस मिला था लेकिन वे अपने क्षेत्र में न चलाकर विशेषरगंज बाजार में चला रहे थे जिन्हें अपने क्षेत्र में चलाने के लिए आदेशित किया गया।वहीं संग्रामपुर क्षेत्र के राजेश प्रिन्टर्स डिजिटल सेवा केन्द्र संग्रामपुर में फार्मर रजिस्ट्री न बनाने पर इस केंद्र पर ताला लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार मंशानुरूप सभी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनना है जिसके लिए जन सुविधा केंद्र का पूरा सहयोग रहना चाहिए। यदि कोई केंद्र फार्मर रजिस्ट्री के लिए न करता है तो उस केंद्र का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की रिपोर्ट