ब्रेकिंग न्यूज़ अमेठी
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर संग्रामपुर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, 1 लाकेट पीली धातु, 8 जोड़ी पायल व 55,000 रुपये नकद बरामद 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 6 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर संदीप कुमार राय द्धारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 02/25 धारा 305,331(4) बी0एन0एस0 थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी से सम्बन्धित प्रकाश में आये 2 अभियुक्त सत्यम सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम पुन्नपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष, अर्जुन सिंह पुत्र फौजदार सिंह निवासी ग्राम पूरे पहाड़ मजरे पुन्नपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष को बगिया मेला चौराहा के पास से समय करीब 8.45 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त सत्यम सिंह उपरोक्त के कब्जे से 1 लाकेट पीली धातु, 1 जोडी पायल नया, 1 जोडी पायल पुराना व 28,300 रुपये नकद तथा अभियुक्त अर्जुन सिंह उपरोक्त के कब्जे से 3 जोडी पायल नया, 2 जोडी पायल पुराना, 2 पायल पुराना तथा 26,700 रुपये नकद बरामद हुआ । पुलिस के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश जायसवाल किराना व आटा चक्की की दुकान खोले हुए है उसी में उनका बड़ा भाई पन्नालाल जायसवाल आभूषण रखता है तथा गांवों में घूम घूमकर नया आभूषण बेचता है व पुराना आभूषण खरीदता है एवं टूटे हुए लाकेट अदि में धागा व गुरिया लगाता है । मैनें ओमप्रकाश जायसवाल से व्यवहार बना लिया तथा कई बार जाकर दुकान में आने जाने का रास्ता देख लिया तथा अपने दोस्त अर्जुन सिंह को भी ले जाकर रास्ता दिखाया था । 31दिसंबर 2024 को रात्रि में मैं अपने दोस्त अर्जुन सिंह को मास्क पहनाकर दुकान के पीछे पेड़ से चढ़ाकर छत के रास्ते दुकान के अन्दर चोरी करने के लिये भेज दिया था तथा मैं बाहर रहकर रैकी करता रहा । चोरी में मिले आभूषण व रुपये को आपस में बाट लिया था । बरामद आभूषण व रुपये उसी चोरी के हैं, इसमें से कुछ रुपये हम लोगों ने खर्च कर दिये हैं ।पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 02/25 धारा 305,331(4), 317(2) बी0एन0एस0 थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के तहत जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम संदीप कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, उ0नि0 रामप्रकाश यादव थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, उ0नि0 शरद चन्द्र मिश्रा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, हे0का0 विनय मिश्रा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, हे0का0 अजय कुमार गिरी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, हे0का0 अमरीश गोस्वामी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, का0 प्रतीक सचान थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी शामिल थे।
अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की रिपोर्ट