Mon. Dec 23rd, 2024

डीएम, एसपी व सीडीओ ने जनपद में हर घर तिरंगा अभियान एवं काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समारोह के सफल आयोजन को लेकर की बैठक

By admin Aug 7, 2024

सभी कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से आयोजित करने के दिए निर्देश

आमजनमानस अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झण्डा अवश्य फहरायें…….जिलाधिकारी।

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में 09 अगस्त से काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समारोह एवं 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने काकोरी ट्रेन एक्शन एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास द्वारा समस्त शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित करा ली जाये तथा लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाये और साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी 09 अगस्त 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ हो रहा है। क्रान्तकारियों के सम्मान में इसे जनपद में विभिन्न गतिविधियों के साथ 09 अगस्त 2024 से 09 अगस्त 2025 तक मनाया जायेगा, जिसमें विभिन्न तिथियों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिसकी तैयारियॉ पूर्व से ही सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होने बताया कि जनपदों में काकोरी ट्रेन एक्शन पर प्रसिद्ध इतिहासकारों/विशेषज्ञों द्वारा विद्यालयों/महाविद्यालयों में वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला एवं क्रान्तकारियों पर आधारित नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, काकोरी के शहीदो के याद में वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन हेतु विकास खण्डवार नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया है जो विकास खण्डों में हर तिरंगा अभियान को सफल बनायेगें। उन्होने कहा कि दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक सभी सरकारी कार्यालयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों, अमृत सरोवरों, अन्य सार्वजनिक स्थानों तथा आमजनमानस अपने अपने घरों पर झण्डा फहरायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुये फहराया/लगाया जाये। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिये। झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नही जायेगा, उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाये। हर घर पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाये। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन मानस को अपने घरों पर झण्डा लगाने हेतु प्रेरित किया जाये जिससे लोग अपने अपने घरों पर झण्डा फहरायें। सभी सरकारी कार्यालयों/शिक्षण संस्थान में खादी से निर्मित ध्वज का ही झण्डा फहराया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा एवं काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया जाये जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, बैण्ड बाजे के साथ राष्ट्रधुन का वादन आदि के आयोजन किये जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सेल्फी/रील्स/वीडियो/झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति/झण्डा गीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट harghartiranga.com एवं नमो एप पर अपलोड करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, डीपीआरओ मनोज त्यागी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी सहित खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *