करहल । कस्बा के प्रयाग पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मेहंदी कंपटीशन रखी गई जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय छात्रों को प्रस्तुत किया गया विद्यालय की नितेश का निर्देshiका प्रीति यादव द्वारा सभी को हरियाली तीज पर्व की बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरुणेंद्र यादव, निदेशिका प्रीति यादव, पूजा सिंह, वीरेंद्र सिंह यादव, प्रभारी ओमकार सिंह, बारेलाल, विद्याराम, रविंद्र सिंह, आशीष ,नजमुल हसन, श्रीमती सेजल ,करुणा, पूजा भारद्वाज, पूजा शुक्ला, संध्या शर्मा, शिल्पी, रागनी, संध्या शर्मा, रेशमा बानो, साक्षी, सोनम, करिश्मा, संध्या यादव, आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ