करहल । कस्बे संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल व प्रयाग पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में कई प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, सजावट झूला आदि प्रतियोगिताओं का विद्यालय में आयोजन किया गया। विद्यालय में बच्चों को झूला भी झुलाया गया। अच्छी तरह से विद्यालय को गुब्बारे से सजाया गया। विद्यालय प्रबंधन डॉक्टर जेपी यादव ने इस दौरान बच्चों को संदेश देते हुए हरियाली तीज उत्सव का पर्व है जिसको उल्लास पूर्वक बनाना चाहिए। वही वही प्रयाग विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों द्वारा विद्यालय को अच्छी तरह से सजाया गया एवं मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से अच्छे से मेहंदी लगाई गई।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ