Sat. Dec 21st, 2024

सांप के काटने से युवती की हुई मौत

By admin Aug 11, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़

अमेठी खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से

खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर कोतवाली अमेठी क्षेत्र के अरसहनी पूरे मिश्रा का पुरवा निवासी लकी मिश्रा पुत्री दिनेश मिश्रा उम्र 18 वर्ष की सर्प डंस से मौत हो गई है। सर्प डंस के बाद परिजनों ने अस्पताल ना ले जाकर झाड़ फूंक के लिए नजदीकी टीकरी लेकर चले गए। लेकिन जहर इतना फैला चुका था कि लकी की मौत हो गई।अमेठी में देर रात शौच के लिए घर के बाहर निकली युवती को जहरीले सांप ने काट लिया। आनन-फानन में परिजन युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गौरीगंज भेज दिया है। मौके पर मौजूद डॉक्टर के मुताबिक युवती की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई थी। दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गौरी मिश्र का पुरवा अरसहनी गांव का है। जहां के रहने वाले दिनेश मिश्र की बेटी लकी (18) देर रात शौच के लिए घर से बाहर निकली, तभी अचानक जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटने की जानकारी मिलते ही परिजन लकी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी।

अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की रिपोर्ट

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *