कुचामन सिटी :-कुचामन सिटी में आज पदमपुर से सालासर बालाजी तक डाक कावड़ यात्रा सुबह 9:15 बजे पदमपुरा बालाजी मंदिर से होते हुए नए बस स्टैंड स्टेशन रोड पुराना बस स्टैंड चुंगी नाका डीडवाना रोड होते हुए। सालासर दरबार में हाजरी लगाई साथ में सभी में मिलकर पदमपुरा से शुरू होकर सालासर तक दौड़ कर यात्रा को सफल बनाया जिसमे सभी एक के बाद एक दौड़ते रहे साथ ने मोटरसाइकिल साथ में रही।पदमपुरा से सुबह 9:15 बजे प्रस्थान हुई जो की सालासर बालाजी के 4.30 घंटे का सफर तय किया ।जिसमे रूपाराम चौधरी, राम सिंह राठौड़, हर्षित अग्रवाल, मुकेश घोटिया, विकास सैनी, रोहित, अजय शर्मा, राकेश, विशाल शर्मा, शिव प्रकाश आंवला,चेनाराम मौजूद रहे।
हर्षितअग्रवाल राजस्थान हेड