Fri. Dec 20th, 2024

लापता बालक की गुमशुदगी दर्ज

By admin Aug 25, 2024

परिवार का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, अपने 14 वर्षीय लाल प्रियांशु गोस्वामी की एक झलक पाने को तड़प रहे माता-पिता।आम जनता से लगाई गुहार, उनके बेटे को खोजने में उनकी मदद करें। यह प्यारा बच्चा पिछले चार दिनों से बैल पड़ाव, रामनगर, चंदौली-यूपी से लापता है। अगर किसी सज्जन को भी कोई जानकारी मिले तो इन नंबरों पर 99271 74157- 70170 67797 जरूर संपर्क करें। सूचना देने वाले को परिवार की तरफ से 25 हजार का इनाम दिया जायेगा।मदद नहीं कर सकते तो इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए शेयर करके दुआ जरूर कर दें। आपका एक शेयर किसी दुखी परिवार के उदास चेहरे पर मुस्कान ला सकता है।

सायमुल हसन एडिटर इन चीफ

7300507250

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *