मैनपुरी 16 मार्च, 2024- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अर्न्तगत लोक सभा सामान्य निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी हो चुकी है, जनपद में तृतीय चरण में दि. 07 मई को मतदान होगा, दि. 04 जून को मतगणना होगी, अधिसूचना लागू होते ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो चुकी है, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को आदेशित करते हुए कहा कि अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है, अगले 24 घंटे के भीतर किसी भी सरकारी भवन, मुख्य मार्ग, हाईवे, एक्सप्रेसवे, चौराहों, विद्युत, टेलीफोन के पोल आदि पर किसी भी दशा में प्रचार सामग्री लगी न रहे, सभी होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, वॉल राइटिंग तत्काल हटवाये जाएं, किसी भी शासकीय भवन, भूमि का प्रयोग किसी भी राजनीतिक दल द्वारा प्रचार सामग्री लगाने के लिए इस्तेमाल न किया जाए, सभी राजनैतिक दलों से निर्धारित आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। श्री सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, खंड विकास अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, ए.आर. कोऑपरेटिव सहित अन्य समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान शासकीय भवन, सरकारी वाहन, किसी भी प्रकार की सरकारी सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में किसी जन-प्रतिनिधियों, प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा निर्वाचन कार्य हेतु प्रयोग न किया जाए, शासकीय वाहन, सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग होने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कठोरतम कार्यवाही होगी। उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड टीम में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सौपें गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें, चेकिंग के दौरान किसी के साथ भेद-भाव न किया जाए, चेकिंग, तलाशी की पूरे समय वीडियोग्राफी कराई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, त्रुटिरहित व शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र को कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, यातायात, रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था, सुगम एप्स पर फीडिंग, पोल की व्यवस्था, प्रेक्षक गेस्ट हाउस, लाजिस्टिक, सूचना, एमसीसी सीजर, उल्लघंन, ईवीएम, वैलिट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व बीबीपैट, एफएलसी स्टोरेज, रेण्डमाईजेशन, ट्रांसपोर्ट करना, मतदान दिवस हेतु विधान सभावार भ्रमण प्लान, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, प्रभारी अधिकारी कार्मिक से समन्वय स्थापित कर ईवीएम मशीनें, मतपत्र, डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस, ईडीसी की तैयारी, ईवीएम हेतु मतपत्र, पुलिसकर्मी, ड्राईवर, मजिस्ट्रेट व्यवस्था कर्मी को ईडीसी सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगजनों की सूची तैयार करनें, मतदान के प्रति जागरूकता, सोशल मीडिया सम्बन्धी सूचना, मतदाता सूची सम्बन्धी कार्यों, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन हेतु प्रभारी अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु को कार्मिक, प्रशिक्षण, मानव संसाधन का प्रबंध, मतदान कार्मिकों की नियुक्ति, सैक्टर-जोनल मजिस्टेªट, माइक्रो प्रेक्षक आदि का प्रशिक्षण, प्रभारी अधिकारी यातायात, मतपत्र, स्टेशनरी से समन्वय, कैमरे हेतु कार्मिक व्यवस्था, निर्वाचन व्यवस्था, सुरक्षा में लगे कार्मिकों को चिन्हित करके प्रभारी अधिकारी मतपत्र को ईडीसी हेतु सूचित करने, मतदान हेतु पोलिंग पार्टी के लिए मतदेय स्थल पर भुगतान तथा भोजन की व्यवस्था, एएमएफ, विद्युत कैंप, शैड, पेयजल, शौचालय, मतदान केेन्द्रों पर फर्नीचर सम्बन्धी व्यवस्था, मास्टर ट्रेनर ईवीएम प्रशिक्षण, ईवीएम सम्बन्धी शिकायतों के समाधान, मतदान दिवस को विधान सभावार मास्टर ट्रेनर को रिजर्व करके भेजने सम्बन्धी कार्य योजना, वाहनों की व्यवस्था प्रभारी अधिकारी यातायात से कराने, मतदान दिवस को ईवीएम सम्बन्धी शिकायतों को तत्काल दूर करने, स्वीप, सोशल मीडिया, स्वीप सम्बन्धी समस्त कार्य, फोटो एल्बम, पेपर कटिंग एल्बम, मतदान केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाओं हेतुु प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात किया है।
श्री सिंह ने बताया कि जिला विकास अधिकारी अजय कुमार को आईटी एप्स, सुविधा समाधान, सुगम, सुलेखा आदि सूचना एवं तकनीकि सम्बन्धित को प्रशिक्षण, तकनीकि मार्ग दर्शन, शिकायत कंट्रोल रूम, आईटी एप्स सुविधा समाधान पर निस्तारण एडीएम, एसडीएम का लॉगिन पॉसवर्ड देना, स्थानीय शिकायत का उक्त एप्स में निस्तारण हेतु प्रभारी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार को मतगणना कार्मिकों के लिए आवश्यकतानुसार चाय, नाश्ता, भोजन की व्यवस्था, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान यथा आवश्यक व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सत्येन्द्र सिंह को वीडियोग्राफी एवं बेवकास्टिंग, सीसीटीवी, अपर जिलाधिकारी से मतदेय स्थल संख्या की जानकारी करने, डिजीटल, वीडियो कैमरा की व्यवस्था व भुगतान का समन्वय, बिल सत्यापन, बेवकास्टिंग, वीडियो कैमरा, सीसीटीवी, सीपीएमएफ हेतु मतदेय स्थलों का चिन्हीकरण, ड्रोन की उपलब्धता, बेवकास्टिंग का ट्रॉयल हेतु प्रभारी अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अखिलेश्वर कुमार अरूण, अधिशाषी अभियंता विद्युत खंड प्रथम को अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर सिविल व विद्युत व्यवस्था, टैंट, फर्नीचर, बैरीकेडिंग, स्ट्रांग रूम, नामांकन, मतगणना आदि की समस्त व्यवस्थाएं, बिल सत्यापन, नामांकन का लेआउट प्लान, पोलिंग पार्टी प्रस्थान, स्ट्रांग रूम व वाहन प्रस्थान, मतगणना सम्बन्धी लेआउट तथा निर्वाचन आयोग के तद्विषयक समस्त निर्देशों के अनुपालन हेतु प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार को व्यय लेखा, व्यय प्रेक्षक से समन्वय, लेखा सम्बन्धी की मांग, व्यवस्था, टीम पर निगरानी, पोलिंग पार्टी का भुगतान, उम्मीदवारों से व्यय विवरण जमा कराना, रेट निर्धारण तथा आयोग के तद्सम्बन्धी निर्देशो के अनुपालन हेतु प्रभारी अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरूण कुमार शुक्ला सांख्यिकी सूचनाओं को तैयार करने, प्रेषण तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन हेतु को प्रभारी अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा तद्सम्बन्धी आयोग के निर्देशों के अनुपालन हेतु प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी.गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार, डिप्टी कलेक्टर गोपाल शर्मा, ध्रुव शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, घिरोर, कुंरावली अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, प्रसून कश्यप, सुप्रिया गुप्ता, आर.एन. वर्मा, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, परियोजना निदेशक डीआरडीए सत्येन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सायमुल हसन संपादक