ब्रेकिंग न्यूज अमेठी
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के विशेषरगंज बाजार से संग्रामपुर की तरफ आ रहे विजिलेंस के दरोगा संतोष सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह उम्र 50 वर्ष अपने ड्यूटी पर किसी खास मकसद से निकले थे और वह कल अपनी बाइक से विशेषरगंज से संग्रामपुर की तरफ आ रहे थे तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। तो पास के ही दुकान पर रुक कर उन्होंने चाय पिया और लोगों को बताया कि उनकी तबीयत खराब है कोई फोन करके एंबुलेंस बुला दो। लोगों ने एंबुलेंस को फोन करके इसकी सूचना दी, जब तक एंबुलेंस आई तब तक उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई वो लगभग बेहोशी के हालत में हो गए। लोगों ने उनको एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी संग्रामपुर पहुंचाया जहां पर सीएससी संग्रामपुर पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुआ है। सीएचसी पहुंचने से पहले ही मृत हो चुके थे। मौके पर सीएचसी पहुंची संग्रामपुर पुलिस ने उनके पर्स के माध्यम से उनकी जानकारी जुटाई और उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी। संतोष सिंह मूलतः प्रतापगढ़ जनपद के अउवर पृथ्वीगंज रानीगंज के रहने वाले थे। वह विजिलेंस में दरोगा के पोस्ट पर थे किसी मकसद से क्षेत्र में निकले थे तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गईं। परिजन मौके पर संग्रामपुर पहुंचे जहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गौरीगंज भेज दिया। सीओ अमेठी ने बताया की मामले की जानकारी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की रिपोर्ट