Mon. Dec 23rd, 2024

देर शाम प्रैक्टिस कर घर वापस आ रहे 18 वर्षी युवक को बदमाशों ने मारी गोली

By admin Sep 14, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ अमेठी

खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से

घटनास्थल पर पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष

घायल के निशान देही पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर थाना रामगंज अंतर्गत अग्रेसर वा सोनारी ग्राम सभा के बॉर्डर पर हुई ई घटना सौरभ पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र यादव ग्राउंड पर दौड़ की प्रैक्टिस कर साईकिल से देर शाम वापस घर जा रहे युवक पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया। हमले में युवक बालबाल बच गया उसकी पीठ में चोटें आयी है।हमला करने के बाद बदमाश फरार हो गये। रामगंज थाना क्षेत्र के गांव अग्रेसर डंड़वा के ग्राउंड से दौड़ की प्रैक्टिस कर शनिवार देर शाम लगभग 7 बजे साईकिल से वापस घर जा रहे युवक पर रास्ते में अग्रेसर और सोनारी गाँव की सरहद पर पीछे से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया। फायर से 18 वर्षीय सौरभ यादव घायल हो गया।गोली उसकी पीठ को छूते हुए निकल गयी।हमले में युवक बाल बाल बच गया। सौरभ यादव रामगंज थाना क्षेत्र के गांव नकछेद का पुरवा मजरा सोनारी का निवासी है।बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गये।घायल को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर ले जाया गया है।सूचना पर पीआरवी और स्थानीय थाना रामगंज थाना प्रभारी व सीओ अमेठी लल्लन सिंह व सूचना पर पीआरवी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी थाना प्रभारी रामगंज आजेंद्र पटेल ने बताया घायल के निशान देही पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की रिपोर्ट

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *