अमेठी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रम में सैनिक स्कूल अमेठी ने 20 सितंबर 2024 को नालंदा शैक्षणिक एवं प्रशासनिक ब्लॉक में व्यापक सफाई अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के मूल्यों को सुदृढ़ करना, कर्मचारियों एवं कैडेटों दोनों के लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देना था। कैडेटों, शिक्षकों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया, तथा सुनिश्चित किया कि ब्लॉक के प्रत्येक कोने की अच्छी तरह से सफाई की जाए।
कक्षाओं, कार्यालयों, गलियारों एवं सामान्य क्षेत्रों की सावधानीपूर्वक सफाई, धूल-मिट्टी साफ करना एवं उन्हें स्वच्छ बनाना। इस कार्यक्रम में केवल शारीरिक सफाई पर ही ध्यान नहीं दिया गया, बल्कि शैक्षणिक स्थानों में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने पर भी ध्यान दिया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देने, स्वस्थ एवं अधिक अनुकूल शिक्षण वातावरण में योगदान देने के प्रति स्कूल के समर्पण का प्रमाण था।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी