मैनपुरी । राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुये जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि शिविर में जिन लोगों ने रक्तदान किया है, यह रक्त किसी को नया जीवन देने का कार्य करेगा, खून की कमी के कारण बड़ी संख्या में लोग दम तोड़ देते हैं, आप द्वारा दान किया गया रक्त अनगिनत लोगों का जीवन बचाने में सहायक होगा।
उन्होने कहा कि जनपद में रक्तदाताओं की कमी नहीं हैं, यहां के लोगों ने कई-कई बार रक्तदान कर जनपद में ही नहीं बल्कि प्रदेश में नाम रोशन किया है, जो गौरव की बात है। उन्होने कहा कि चिकित्सक बेहतर उपचार देकर लोगों का जीवन बचा सकते हैं, लेकिन रक्तदान करने वाला व्यक्ति किसी का जीवन बचाने में अपना योगदान दे सकता है। उन्होने कहा कि मानव सेवा से बड़ा संसार में कोई कर्म नहीं है, सभी लोगों को किसी न किसी रूप में मानव की सेवा करनी चाहिए, स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले व्यक्ति अपने जीवन में दान किये गये रक्त से कितने लोगों को नयी जिन्दगी देते हैं, इसकी जानकारी रक्तदाता को भी नहीं होती लेकिन वह मानवहित में निरतंर अपना सहयोग देते रहते हैं, ऐसे लोगों से सबको प्रेरणा लेकर मानव कल्याण के लिए कार्य करना होगा।
जिलाधिकारी ने रक्तदान कर रहे पुष्पराज से संवाद किया साथ ही उन्होने 14 वीं बार रक्तदान करने पर दिगेंद्र मिश्रा मीतू, 09 बार रक्तदान करने वाले सौरभ चौहान के अलावा अंशिता पालीवाल, गौरव शाक्य, उत्सव गुप्ता, अमर उजाला फाउण्डेशन से प्रदीप चौहान, संचेतना सोसाइटी से गौरव, सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य ले. अग्निवेश पाण्डेय, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह उपलब्ध कराकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य ले. अग्निवेश पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. मदनलाल, ब्लड बैंक अधिकारी डा. शिखा अग्रवाल, अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ
7300507250