Sat. Dec 21st, 2024

01 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ।

By admin Oct 1, 2024

जिला अस्पताल गौरीगंज से मां. राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रक्तदान शिविर का फीता काटकर किया शुभारंभ

अमेठी। आज 01 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 अक्टूबर 2024 के मध्य दस्तक अभियान का शुभारंभ जनपद में भव्य तरीके से हुआ, जिसके क्रम में आज जिला चिकित्सालय गौरीगंज से आशा, एएनएम व स्टाफ नर्स द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली को मा. राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मा. राज्यमंत्री जी ने कहा कि आप सभी लोग गांव में जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग विशेष कर डेंगू, मलेरिया के मच्छरों के माध्यम से फैलता है सभी आशाएं इन सभी चीजों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करें तथा किसी को भी बुखार आदि की समस्या होने पर तत्काल उसे इलाज की सुविधा मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सभी ग्रामों, मोहल्लों तथा वार्डों में नियमित साफ-सफाई, छिड़कावों व सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है तथा दस्तक अभियान के अंतर्गत आशाओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर दिमागी बुखार की रोकथाम तथा उससे बचाव के संबंध में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर मा. राज्य मंत्री जी ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा उपस्थित सभी को संचारी रोगों की शपथ दिलाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका गौरीगंज, पंचायती राज विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वेक्टर जनित बीमारियों के वाहक के नियंत्रण में प्रयोग की जाने वाली फागिंग मशीन व एंटीलार्वा मशीन का प्रदर्शन किया गया। उक्त अभियान में समस्त विभागों स्वास्थ्य, नगरीय निकाय, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि, सिंचाई विभाग के अलग-अलग कार्य निर्धारित हैं स्वास्थ्य विभाग दस्तक कार्यक्रम के अंतर्गत आशा एवं आंगनबाड़ी प्रतिदिन घर-घर भ्रमण कर प्रतिदिन 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अनिवार्य रूप से पांच व्यक्तियों का नान कम्युनिकेबल डिजीज की स्क्रीनिंग हेतु सीबैक फॉर्म भरेंगे तथा इन व्यक्तियों की स्क्रीनिंग स्थानीय सीएचओ एवं एएनएम के माध्यम से कराई जाएगी, भ्रमण किए गए परिवारों की आभा आईडी कार्ड का सृजन, मच्छरों से बचाव की जानकारी, घर एवं उसके आसपास मच्छरों के प्रजनन स्थानों का विनष्टीकरण, महिलाओं एवं बच्चों को मच्छरदानी का उपयोग करने व पूरे आस्तीन के कपड़े पहनने के बारे में जानकारी प्रदान करेगी, मच्छर जनित परिस्थितियों का वाह्य निरीक्षण करेगी, कुपोषित बच्चे बुखार के केसे आईएलआई, क्षय रोग, कुष्ठ रोग से लक्षण युक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर ई कवच पोर्टल पर फीड करेगी तथा बुखार के मरीजों को नजदीकी अस्पताल पर जाने हेतु प्रेरित करेंगीं। नगर निकायों द्वारा शहरी क्षेत्र में नालियों की साफ सफाई व एंटी लार्वा छिड़काव, कूड़े का निस्तारण तथा फॉगिंग का कार्य किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा विभागीय पौधशाला से पौधे तथा बीज उपलब्ध कराना (नवीन फसले तथा मच्छर रोधी पौधे) तथा खेतों में कृंतक नियंत्रण के प्रभावी एवं सुरक्षित उपाय किया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, हैंडपंप तथा उनके प्लेटफार्म की मरम्मत, पर्यावरणीय स्वच्छता, नालियों की सफाई व लार्वानाशी छिड़काव तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हीकारण कर उनको उचित पोषाहार उपलब्ध कराना तथा आवश्यकता होने पर पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार तथा पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बद्री प्रसाद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र, सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *