Sun. Dec 22nd, 2024

दलित बस्ती में नारकीय जीवन जीने को मजबूर, दबंग नहीं बनने दे रहे खरंजा, डीएम को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र

By admin Oct 3, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ अमेठी खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से

दलित वर्ग के 6 परिवारों के लिए एक मात्र कच्चे रास्ते को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम की मौजूदगी में खड़ंजा युक्त करवाए जाने के लिए जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र।

खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा कुड़वा महमदपुर का है पूरा मामला जहां बिटाना देवी पत्नी श्यामलाल शर्मिला पत्नी राकेश उर्मिला पत्नी गबरू मेरा आदि लोगों का जो आम रास्ता है जिससे वह 70 वर्षों से उसी रास्ते से आते-जाते रहे हैं। ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजे का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे विपक्षी रमापति तिवारी एवं हरीश तिवारी निवासी ग्राम उपरोक्त द्वारा रोक दिया गया। जिसके विरुद्ध में थाना संग्रामपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया तो उस पर चालान कर देने की बात कह कर समझौता कराया गया की आवागमन नहीं रुकेगा और उच्चअधिकारियों द्वारा आदेश होने पर खड़ंजा निर्माण कराया जाएगा। उक्त लोगो का कहना है कि बारिश के मौसम में उस रास्ते में कीचड़ होने से उसमे हिलकर आना जाना हुआ मुश्किल।

बिटाना आदि लोगों का कहना है कि हमारा रास्ता बनने नहीं दिया जा रहा है जिससे हम लोगों को आने-जाने में बहुत ही अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है बारिश के दिनों में आना-जाना दुश्वार हो जाता है इसीलिए इस रास्ते को बनवाया जाना अति आवश्यक है इस रास्ते से हम लोग ही नहीं बल्कि गांव के लोगों का भी आना-जाना रहता है इस रास्ते का कार्य कराया जाना जनहित में आवश्यक है ग्रामीणों ने आज मिलकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से रास्ते को राजस्व एवं पुलिस की सयुक्त टीम के मौजूदगी में खड़ंजे का निर्माण कार्य कराया जाय जिससे कोई बाद विवाद न हो और उक्त रास्ते निर्माण कार्य कराया जा सके।

अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की रिपोर्ट

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *