ब्रेकिंग न्यूज
अमेठी खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से विषय
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर संग्रामपुर थाना दिवस पर आज उप जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह को हरि नाथ पुत्र जय करन व श्याम लाल पुत्र देवता दीन निवासी ग्राम सांडवा गड़ेरी थाना संग्रामपुर तहसील व जनपद अमेठी का मूल निवासी है हरि नाथ और श्याम लाल ने कहा कि 1787 जो की खाते की जमीन है उसी के बगल 1785 खाद गड्ढा है जिस पर अमित कुमार पुत्र जय करन द्वारा अवैध निर्माण कार्य कानूनगो राजेश और लेखपाल की मिलीभगत से कराया जा रहा है। हरि नाथ ने इसकी शिकायत आज संग्रामपुर मे थाना दिवस पर उप जिलाधिकारी अमेठी से की है उन्होंने आरोप लगाया है। कि लेखपाल की सह पर विपक्षी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने अपनी जमीन की पैमाइस के लिए कई बार चक्कर लगाया है लेकिन उनकी कोई सुन नही रहा है। हरि नाथ ने उप जिलाधिकारी से अपनी जमीन की पैमाईश दूसरे कानूनगो और लेखपाल से कराए जाने की मांग की है।
अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की रिपोर्ट