Mon. Dec 23rd, 2024

आजादी के 76 साल के बाद भी नहीं मिला आवास, प्रधान बोले हम क्या घर से दें

By admin Oct 10, 2024

बरसात में कच्चा मकान गिर चुका है रहने की नहीं है व्यवस्था

सोनभद्र : आजादी के 76 साल के बाद भी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की ग्राम पंचायत मसीह आदिनाथ के मजरा गोतौली में आज भी गरीबों के कच्चे मकान बने हुए हैं जिसमें बरसात के मौसम में पानी टपकता हुआ नजर आ रहा है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा कर रहे हैं अधिकांश गरीबों को ग्रामीण स्तर पर पक्के मकान सरकार द्वारा उपलब्ध करा दिए गए हैं लेकिन ऐसे दावे हवा हवाई नजर आ रहे हैं।


हम बात कर रहे हैं ग्राम सभा मसीह आदिनाथ के मजरा गोतौली निवासी सुरेश कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी सोनी गुप्ता पिछले कई वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे हैं। ग्राम प्रधान रमेश प्रसाद तथा ग्राम पंचायत सचिव नरेश सिंह से कई बार आवेदन करके कॉलोनी की मांग कर चुके हैं लेकिन सुनने का नाम नहीं ले रहे है।
सोनी गुप्ता ने ग्राम प्रधान से आवास के लिए कहा तो रमेश प्रसाद प्रधान जी बोले हम क्या अपने घर से दे दें सरकार सुनती नहीं है। ऐसे ही वक्तव्य ग्राम पंचायत सेक्रेटरी के हैं। लगता है गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है।


सोनी गुप्ता ने मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है की है हमें आवास सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाए। हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं रहने की व्यवस्था बची नहीं है। कच्चा मकान था वह भी बरसात में गिर चुका है।

सायमुल हसन एडिटर इन चीफ

📱7300507250

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *