मैनपुरी : जनपद में अमर उजाला के द्वारा आभार समर्पण कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी गुप्ता के द्वारा अजब सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल को सेवा और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि समर्पण का भाव हर संस्थान के मन में होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्थान को सम्मानित किया गया है उसके के लिए बधाई।
सीएमओ आरसी गुप्ता ने कहा के गरीबों की सेवा करना पुनीत कर माना गया है। कार्यक्रम में अजब सिंह मैमोरियल हॉस्पिटल के संचालक राजीव सिंह ने कहा कि हमारे व हमारे हॉस्पिटल के द्वारा गरीबों का इलाज निशुल्क होता है। जिले के अधिकारियों ने मुझे वह मेरे हॉस्पिटल को इस सम्मान के काबिल समझा इसका मैं आभारी हूं।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ