Tue. Dec 24th, 2024

प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

By admin Oct 7, 2024

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्तूबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते हैं। उनकी यात्रा के दौरान शहर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और निरीक्षण होगा। वहीं पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारी परखने सोमवार को वाराणसी आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे और वहां चल रहे दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, वाराणसी में शंकर नेत्रालय का भी उद्घाटन करेंगे, जो क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं, जहां वे वाराणसी के विकास और आगामी योजनाओं पर जनता से संवाद करेंगे। इसके बाद वे शहर में ही रात्रि विश्राम करेंगे और 21 अक्तूबर को अपने दौरे का समापन करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर अपराह्न चार बजे पुलिस लाइंस हेलिपैड पर उतरेगा। इसके बाद वे सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, जहां वाराणसी में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा वाराणसी दौरा होगा, जिसमें वे क्षेत्र को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

सिगरा स्टेडियम और सारनाथ की कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, अब तक 650 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सूची तैयार की गई है, जिनमें कुछ और परियोजनाओं को जोड़ा जा सकता है। प्रधानमंत्री के इस दौरे से वाराणसी में विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है, जो शहर के समृद्धि और आधुनिकता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा।

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *