अमेठी। जनपद में शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयदशमी व मूर्ति विसर्जन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी ड्यूटी स्थल का निरीक्षण कर लें तथा वहां पर जो भी समस्या हो उसका संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पूर्व में ही निस्तारण सुनिश्चित करा लें तथा अपने संबंधित एसडीएम व सीओ से समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा की मूर्ति विसर्जन को लेकर घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यथा बैरिकेडिंग, प्रकाश, नाव, सुरक्षा व्यवस्था, एंबुलेंस, साफ-सफाई इत्यादि सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर लें, घाटों तक जाने वाले रास्तों की साफ सफाई करा लें। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सड़कों का निरीक्षण करा लें जहां गड्ढे हैं उनको भरवाना सुनिश्चित करें। सभी घाटों के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर, आवश्यक दवाओं, पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा तथा घाटों पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत जनपद के सभी मंदिरों में साफ सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की पंडाल आयोजकों से वार्ता कर लें तथा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहें।
उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से न होने पाए यह भी ध्यान रखें, डीजे संचालकों से वार्ता कर लें की विसर्जन/जुलूस निकालने के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार ही डीजे बजाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। सभी घाटों पर मोबाइल टॉयलेट, साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयदशमी, मूर्ति विसर्जन को लेकर जनपद में आयोजित होने वाले मेलों सहित अन्य कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं, घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा घाटों तक जाने वाले रास्तों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करें, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखें कहीं पर भी छोटी-छोटी घटनाओं को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर रखते हुए सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी विक्रम राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी सहित ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी