हेतिमपुर : नगर पंचायत हेतिमपुर जिला देवरिया में दशहरा के अवसर पर खूब धूमधाम से इस त्यौहार को मनाया गया हर एक नुक्कड़ और चौराहे पर मूर्तियों के साथ लोगों को यह दिखाया गया कि पर वह कोई आस्था के साथ बनाया जाता है। लेकिन सबसे खुशी की बात यह है कि जब आप इन सभी के बीच में अनेकता में एकता की बात करते हैं।
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई चारों मिलकर भाई-भाई और इस काम इस विचारधारा को जब एक नगर वासी इसका नाम साहब है जो धर्म से तो मुसलमान है लेकिन अपने कर्म से हिंदू है उसने एक बहुत ही पवित्र मां दुर्गा का मंदिर मूर्ति स्थापित की और आस्था के साथ अपने विचार को और अपनी सभ्यता को दर्शाया। इसलिए कहता हूं धर्म आपको एक रहना सिखाती है।
वह बांटने का क्रिया नहीं बताती जो धर्म बांटने की बात करती है वह धर्म ही नहीं होती इसलिए अनेकता में एकता और आप सभी को इसी तरीके से इसी तरीके से एकता में विश्वास रखनी चाहिए और मानववाद की बात करनी चाहिए क्योंकि मानव ही नहीं रहेगा इस जीवन का क्या फायदा।
अजय कुमार पांडेय संवाददाता