करहल : संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मिसाइल मैन के नाम से मशहूर भारत के 11वें राष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित डॉ. ऐ. पी. जे.कलाम की जन्म जयंती विश्व छात्र दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. जे.पी.यादव ने डॉ. कलाम के चित्र पर मल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किए तथा समस्त छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि उनका जन्म 15अक्टूबर 1931को तमिलनाडु के रामेश्वरम में बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था, लेकिन उनके माता – पिता ने उन्हें शिक्षा की महत्ता समझाई।
उनके पिता नाविक थे , शिक्षा के साधन सीमित होने के बावजूद शिक्षा के प्रति उन्हें काफी जुनून था, अपनी पढ़ाई पूरी करके वे DRDO के वैज्ञानिक बने उसके बाद ISRO के वैज्ञानिक तथा प्रमुख के तौर पर उन्होंने भारत को अंतरिक्ष एवं रक्षा के क्षेत्र में सफलता दिलाई ।उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए काफी संघर्ष किया और वैज्ञानिक बनकर अपने जीवन में सर्वोच्च ऊंचाई तक पहुंचे ।भारत की तरक्की में उनकी अहम भूमिका रही । उन्होंने मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रमों के विकास में अहम भूमिका निभाई और मिसाइल मैन के नाम से जाने गए ।डॉ. कलाम ने कहा था कि “सपने वे नहीं होते जो सोते हुए देखते हैं, सपने वे होते हैं जो सोने ही नहीं देते”।इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरिता यादव ने कहा कि आप सभी डॉ.कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का पूरा प्रयास करें ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रजीत यादव, सोहित यादव, बृजेन्द्र, सुधीर, धर्मेन्द्र, धर्मवीर, विजय, रीता, नजमा, गजाला, प्रवीन, निशा, निसार अंजुम, प्रफुल्ल, प्रभात सोनी, सुरेंद्र, अलशिफा, महावीर, सिमरन जैन आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ