Mon. Dec 23rd, 2024

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित टेक होम राशन इकाई में पोषाहार उत्पादन व वितरण को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

By admin Oct 16, 2024

सभी इकाइयों पर पोषाहार के उत्पादन को बढ़ाने के दिए निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा संचालित टेक होम राशन इकाई में पोषाहार उत्पादन व वितरण को लेकर अधिकारियों तथा समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर सभी इकाइयों पर उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए। बताते चलें कि जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संरक्षित स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा संचालित टेक होम राशन इकाई जनपद में चार जगह संचालित है, जिसमें आस्था प्रेरणा लघु उद्योग जगदीशपुर, जागृति माइक्रो इंटरप्राइजेज गौरीगंज, संगम प्रेरणा माइक्रो एंटरप्राइजेज शुकुल बाजार तथा हौसला माइक्रो एंटरप्राइजेज मुसाफिरखाना द्वारा पोषाहार उत्पादन किया जा रहा है इन इन इकाइयों द्वारा 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए आटा बेसन हलवा, 3 वर्ष से 6 माह तक के बच्चों के लिए आटा बेसन बर्फी प्रीमिक्स, दलिया मूंग दाल खिचड़ी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए आटा बेसन बर्फी प्रीमिक्स, दलिया मूंग दाल खिचड़ी तथा 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए ऊर्जा युक्त हलवा का उत्पादन किया जाता है।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी इकाइयों पर पोषाहार उत्पादन की समीक्षा किया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं समूह की महिलाओं को सभी इकाइयों पर उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में इकाई बंद नहीं होनी चाहिए, कच्चे माल की आपूर्ति के लिए समय से संबंधित वेंडर को सूचित कर दिया जाए जिससे वह समय रहते कच्चा माल उपलब्ध करा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी इकाइयों पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे टेक होम राशन इकाई सुचारू रूप से चलती रहे। उन्होंने सभी समूह की महिलाओं को पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करने को कहा, जिससे सभी इकाइयों पर अधिक से अधिक पोषाहार का उत्पादन हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *