विकाश कुमार बघेल छत्तीसगढ़ //
मनेन्द्रगढ़ // सरगुजा संभाग में स्थित सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें EMRS जमथान के 33 प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होकर संभाग स्तर में भाग लिए। इन छात्र-छात्राओं ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए बड़े स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया।
सरगुजा संभाग से विद्यालय की छात्र छात्राएँ निम्न खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए – रिले रेस 1400मीटर, शतरंज (u-19), दौड़ 1500 मीटर और लंबी कूद ।इन खेलों के लिए छात्रों का मार्गदर्शन विद्यालय के शिक्षकों PET श्री नवीन कुमार गौतम, सुश्री रितु गिरि,सुश्री मंजु , सुश्री मोनिका सिंह और श्री कपिल कुमार बैरवा ने किया। प्राचार्य राजेश कुमार शर्मा जी ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों का यह प्रदर्शन हमारे विद्यालय और जिले के सभी अन्य विद्यालय के छात्रों के लिए प्रेरणादायी है। छात्रों में बहुत प्रतिभा है जिसका समुचित विकास करने की आवश्यकता है।