जनपद मैनपुरी के करहल विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में कई पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन कर दिए हैं। वही अमिताभ ठाकुर की आजाद अधिकार सेना के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार उर्फ़ रौली यादव ने नामांकन की आखिरी दिन जन अधिकार सेना के प्रत्याशी पद से पलटी मारते हुए भाजपा में शामिल हो गए। उनके द्वारा भाजपा में शामिल होने की कई तरह की चर्चाओं में जोर पकड़ लिया है। आपको बता दें कि करहल विधानसभा क्षेत्र की सीट पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की आमने-सामने टक्कर है। अन्य पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशी तो केवल खाना पूर्ति के लिए। यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से इतिहास दोहराते हुए यादव कार्ड खेला है। बीते हुए इतिहास की बात करें तो करहल सीट पर दो यादवों की आमने-सामने लड़ाई थी एक यादव समाजवादी पार्टी की तरफ से था दूसरा यादव भारतीय जनता पार्टी की तरफ से था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सोबरन सिंह यादव ने भाजपा के लिए जीत दर्ज की थी। उसके बाद वह सपा में चले गए। इसके बाद इस सीट पर सपा का ही कब जा रहा है। सोबरन सिंह यादव के सीट छोड़ देने के बाद अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़े थे वह उन्होंने भी यहां से जीत दर्ज की। इसके बाद में कन्नौज के सांसद चुने गए जिसको लेकर सीट फिर से रिक्त हो गई। जिस पर उपचुनाव हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने फिर से इतिहास दोहराते हुए यादव कार्ड खेलते हुए सैफई परिवार के रिश्तेदार अनुजेश यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। बात अगर रिश्तो की करें तो फूफा और भतीजा आमने-सामने है। अब जनता ही तय करेगी किसका पल्ला भारी है।आपको बता दे की आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने प्रत्याशी का पार्टी पत्र जारी करते हुए करहल विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी के रूप में सत्येंद्र कुमार उर्फ़ रौली यादव को आजाद अधिकार सेना का प्रत्याशी बनाया था। लेकिन प्रत्याशी इतना कमजोर निकला कि वह चुनाव के अखाड़े में जाने से पहले ही अपने घुटने टेक कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी दिन आजाद अधिकार सेना के प्रत्याशी ने पाला पलट लिया और भारतीय जनता पार्टी के चित्रगुप्त डिग्री कॉलेज के परिसर में आयोजित सभा के मंच पर पहुँचकर पार्टी में शामिल होने का एलान कर दिया। यहाँ प्रदेश सरकार के मंत्रीगण मंत्री जयवीर सिंह, असीम अरुण, अजीत पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर, बृज प्रदेश अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह,आलोक गुप्ता, रामनरेश अग्निहोत्री, राहुल चतुर्वेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान एवं प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह यादव आदि ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। हालांकि आजाद अधिकार सेना के प्रत्याशी का नामांकन के दिन पल्ला बदलने की घटना कि तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ
7300507250