गोरखपुर | तहसील खजनी अन्तर्गत ग्राम सभा भियूरी निवासी लालू हरिजन 25 तारीख को अपने साथी संग होली खेलने घर से निकला था 24 घंटे बीत जाने के बाद घर नहीं आया स्थानीय लोगों का कहना है 10-12 दोस्तों संग कोटिया पोखरा में नहाने गया था डूबने कि खबर सुन पुरे गांव में कोहराम मच गया , उनवल पुलिस व NDRF कि टीम पहुंच कर शव कि तलाश में जुट गई है पोखरा में मछली पालन करने वाले मनोज साहनी का कहना है 3-4 घंटे खोजने के बाद भी शव नहीं मिला।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर