मैनपुरी 23 मार्च- जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि होली का पर्व दिनांक 24, 25 मार्च को परम्परागत तरीके से मनाया जाना प्रस्तावित है। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने नगरीय निकाय क्षेत्र की नालियों एवं सड़कों की विशेष सफाई व्यवस्था कराने, पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करायें साथ ही आवारा पशुओं के स्वच्छन्द विचरण पर भी प्रभावी रोक लगाने हेतु पर्याप्त पुख्ता इन्तजाम किये जायें।श्री सिंह ने जिला पूर्ति अधिकरी एवं सभी उप जिलाधिकारियों को आदेशित किया है कि होली के पर्व से पूर्व सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यानों को समय से वितरण करायें, अधिशासी अभियन्ता विद्युत होली के पर्व पर नगर, कस्बों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त कार्यों एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन करने, पर्याप्त सर्तकता, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्ण उत्तरदायी होगें, जनपद के सभी संवेदनशील स्थलो पर पर्याप्त सतर्कता, सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि होली के त्योहार पर अराजक तत्वों द्वारा अल्पसंख्यको के धार्मिक स्थलों पर रंग, मिट्टी, रंग भरे गुब्बारे व कीचड.आदि फेकने की कार्यवाही की जा सकती है, ऐसे संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, इसके अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया जाये कि होली के के पर्व पर किसी भी दशा में केमिकल रंगों का प्रयोग न किया जाये। उन्होंने कहा कि नवीन स्थलों, विवादास्पद स्थलों पर होलिका दहन की अनुमति किसी भी दशा में प्रदान न कीं, कुछ स्थानों पर होली मिलन या अन्य समारोहों के नाम पर अश्लील कार्यकम आयोजित किये जाते है. इस प्रकार के आयोजनों पर कड़ी नजर रखते हुए उन पर प्रभावी रोक लगाई जाये, होली के पर्व पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त सतर्कता, सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके l
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ