कुचामनसिटी: डीडवाना-कुचामन जिले की कुचामन पुलिस ने ऑनलाइन जुए-सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कुचामन के पुरानी धान मंडी क्षेत्र में हुई ये कार्रवाई थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा के नेतृत्व में हुई.सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और वहां से चार युवकों को दस्तयाब किया जिनमें से दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है।
थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि पुलिस ने दीपक वर्मा पुत्र सम्पत राज,उम्र 36 साल और महेन्द्र गुर्जर पुत्र बद्रीराम को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 61 (2) बीएनएस व 3/4 आरपीजीओ एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले की जांच उप निरीक्षक शिव सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुचामन क्षेत्र में जुए-सट्टे की रोकथाम के साथ-साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।ओर पुलिस ने आरोपियों से 13 मोबाइल मय चार्जर,3 लैपटॉप मय चार्जर,1 मॉडेम,17 एटीएम,10 चैक बुक,5 बैंक पासबुक, लिखापढ़ी की 2 बुक व 2100 रुपए नगदी व कुल 3,47,69,350 रुपयों का हिसाब पाया गया। बरामद किए गए एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक अलग-अलग लोगों के और अलग-अलग बैंकों के थे।
हर्षित अग्रवाल राजस्थान हेड