विकाश कुमार बघेल छत्तीसगढ़ //
श्रद्धालुओं के लिए स्वयंसेवी संस्था के लोग ने चाय बिस्किट भोग भंडारे पूरी सब्जी का भी व्यवस्था किया
पंचायत की ओर से जनरेटर के माध्यम से रोशनी का व्यवस्था किया गया वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रही
एमसीबी नागपुर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर NH के किनारे हंसदो नदी है हर साल की भांति इस साल भी छठ पूजा बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया चिरमिरी मनेन्द्रगढ़ नागपुर चिरमिरी एवं आसपास के श्रद्धालुओं का भीड़ देखने को मिला लगभग 3000 की संख्या में श्रद्धालु एवं उनके साथ में सहयोगी जन पहुंचे थे संबंधित ग्राम पंचायत की ओर से जनरेटर के माध्यम से बिजली लाइट की रोशनी की व्यवस्था की गई थी डूबते हुए सूर्य को पूजा करने के साथ-साथ दूसरे दिन सुबह उगते हुए सूर्य की पूजा करने वालों का ताता लगा हुआ था वहीं आसपास के स्वयंसेवी संस्था के लोगों ने श्रद्धालुओं एवं उनके सहयोगियों के लिए नागपुर के युवाओं के द्वारा निशुल्क चाय बिस्कुट की व्यवस्था बेस्ट चिरमिरी कालरी के स्वयंसेवी संस्था के द्वारा भोग भंडारे का निशुल्क व्यवस्था तथा चिरमिरी के स्वयंसेवी संस्था के द्वारा पूरी सब्जी की व्यवस्था की गई थी इस पूरे पूजा के दौरान नागपुर पुलिस की मौजूदगी पूरे समय मुस्तैद रही हंसदो नदी में जब से छठ पूजा का आयोजन होने लगा है आज कई साल बीत चुका है शासन प्रशासन की ओर से छठ घाट को सुधारने की व्यवस्था आज तक नहीं की गई कभी कांग्रेस शासन आया कभी बीजेपी शासन आया किसी भी शासन नें इस ओर पहल नहीं किया। एक लापरवाही देखने को वहां और जरूर मिला आज के टाइम पर मोदी जी का एक नारा है स्वच्छता अभियान जगह-जगह चलाया जा रहा है पर इस छठ पूजा के दौरान सारी व्यवस्थाएं सब उचित रहा लेकिन स्वच्छता की ओर किसी का ध्यान नहीं दिया गया एक भी डस्टबिन वहां पर नहीं था जिस पर कचरा को डाला जा सकता इसे प्रशासन की लापरवाही कहें यह संबंधित ग्राम पंचायत की।