विकाश कुमार बघेल छत्तीसगढ़ //
आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से परिवहन करते 120 नग नशीले कफ सीरफ जप्त।आरोपी कब्जे से नशीले सीरफ परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल वाहन को भी किया गया जप्त।जप्त मशरूका की कीमती 51600/- रूपयेआरोपी के विरूद्ध थाना जनकपुर में अपराध क्रमांक 227/2024 धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध :-विवरण :- पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चन्द्रमोहन सिंह द्वारा अवैध नशे पर अंकुश लगाने व रोकने हेतु लगातारनिर्देशित करने तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ए०टोप्पो के मार्ग दर्शन में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा मुखबीरों के माध्यम से सूचना संकलन किया जा रहा था जो दिनांक 21/11/2024 को जरिऐ मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम भरतपुर निवासी पप्पू खान अपने एक साथी के साथ ग्राम ददरी जिला सीधी (म०प्र०) की तरफ से अपने मोटर सायकल में नशीली दवाई सिरप अपने कब्जे में रखकर अवैध रूप से बिक्री करने हेतु जनकपुर की ओर जा रहा है गवाहों को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर रेड कार्यवाही में उपस्थित रहने हेतु समझाईश देकर हमराह स्टाप मय शासकीय वाहन सीजी 03-ए-0243 गवाह एवं प्रायवेट वाहन सीजी 10 ए.एफ. -4801 व गवाहों के मुखबीर के बताऐ स्थान ग्राम घोडधरा मेन रोड पुलिया के पास पहुंच कर नाकाबंदी किया गया जो कुछ देर बाद दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में ग्राम ताल की ओर से ग्राम घोरधरा की तरफ आते हुए दिखाई दिये जिन्हें घेराबंदी कर रोकवाकर पूछताछ करने पर अपना नाम (1) अनवर अली उर्फ पप्पू खान पिता आजाद मोहम्मद उम्र 46 साल साकिन ग्राम भरतपुर जिला एमसीबी (छ0ग0) (2) अजय सिंह बघेल पिता जयराम सिंह उम्र 33 साल निवासी जनकपुर वार्ड नं0 09 थाना जनकपुर का रहने वाला बताऐ तथा उसके कब्जे से एक पीले रंग का प्लास्टिक की बोरी के अंदर रखा एक खाखी रंग के कार्टून, कार्टून के अंदर प्लास्टिक के पन्नी से पैक चार अलग-अलग पैकेट, प्रत्येक में 30-30 नग शीशी 100 एम.एल. का प्रत्येक शीशी पर ONEREX COUNG SYRUP जिसमें कुल 120 नग शीशी जिसका कुल कीमत 21,600/- रूपऐ तथा घटना में प्रयुक्त एक नीले काले रंग का हीरो पैशन क्रमांक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 16 सीएल 3184 पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल को जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश सैनी थाना प्रभारी, सउनि दिनेश चौहान, प्र0आर0 57 संजय कुमार पाण्डेय, प्र०आर० जय ठाकुर, राजाराम पैकरा, आरक्षक मदनलाल राजवाड़े, आरक्षक मनोज कुमार, रवि सिंह, दीपक मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।