घटना में प्रयुक्त कार व मोटर साइकिल को किया गया ज़ब्त
डी सी बघेल स्टेट हेड
जिला एमसीबी दिनांक 26.11.2024 को प्रार्थियां द्वारा थाना जनकपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक लड़की कक्षा ग्यारहवीं में जनकपुर में किराये के मकान लेकर रहकर पढाई करती हैं जो आरोपी शिक्षकों द्वारा दिनांक 15. 11.2024 को पढ़ाई में सहयोग करने की बात बोलकर शिक्षक रावेंद्र कुशवाहा अपने कार मारुती एक्स एल 6 क्रमांक सी.जी 16 सी.एस. 0607 में बैठाकर अपने साथी शिक्षक कुशल सिंह परिहार के घर में ले गया जो आरोपी कुशल सिंह परिहार के घर में उसकी पत्नि नहीं थी घर में कुशल सिंह परिहार व एक अन्य शिक्षक अशोक सिंह थे पीडिता के अंदर आते ही घर के दरवाजा को बंद कर दिया गया तथा तीनों शिक्षकों के द्वारा बारी बारी से नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया उसके बाद पीड़िता को घटना को किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी देकर छोड़ दिया गया, पीड़िता को जान से मारने की धमकी से डरकर चुप रही कि दिनांक 22. 11.2024 के शाम करीब 05:00 बजे पीड़िता घर से दूकान सामान लेने जा रही थी कि उसी समय कुशल सिंह परिहार अपने मोटर सायकल में बस स्टैण्ड जनकपुर के पास मिला और अपने मोटर सायकल में बैठाकर अपने साथ फारेस्ट के डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह के घर ले गया तथा पीड़िता को पुनः डरा धमकाकर तीनों आरोपियों के द्वारा बारी बारी से गलत काम बलात्कार किये हैं कि रिपोर्ट पर थाना जनकपुर में अपराध क्रमांक 228/24 धारा 70(2)) 49,351 (2) भा.न्या.सं. व पास्को एक्ट की धारा 6, 17 कायम करघटना को उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया गया। मामले के गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चन्द्रमोहन सिंह जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिया गया। जिससे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ए०टोप्पो के मार्ग दर्शन में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा टीम गठित कर मुखबीरों के माध्यम से सूचना संकलन कर आरोपीगण कुशल सिंह परिहार, रावेंद्र कुशवाहा, अशोक सिंह व सहयोगी फारेस्ट डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह सभी निवासी जनकपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर जिला उप जेल मनेन्द्रगढ़ भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश सैनी थाना प्रभारी जनकपुर, प्रधान आरक्षक जय ठाकुर, संजय कुमार पाण्डेय, म.प्र.आर. प्रियंका पाण्डेय, आरक्षक दीपक मिंज, मदनलाल राजवाड़े, मनोज कुमार, रवि सिंह व प्रीतिबिंदू शामिल।