अमेठी। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा दिनांक 19.11.2024 से 10.12.2024 के मध्य ‘‘मेरा शौचालय मेरा सम्मान’’ के नाम से एक अभियान चला, प्रतियोगिता करायी गयी। जिसके अन्तर्गत सबसे अच्छे व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों का आवदेन ग्राम पंचायत स्तर से विकास खण्ड स्तर पर प्राप्त किया गया, पुनः विकास खण्ड स्तर से 05 व्यक्तिगत एवं 03 सामुदायिक शौचालयों को पुरस्कृत किये जाने हेतु जनपद को अग्रसारित किया गया।
जहाँ पुनः दोनो श्रेणियों में सबसे अच्छे 05 व्यक्तिगत एवं 05 सामुदायिक शौचालयो को सम्मानित किये जाने हेतु जिला कलेक्ट्रेट सभागार, गौरीगंज में आयोजित कार्यक्रम अन्तर्गत आज दिनांक 10.12.2024 को जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें विकास खण्ड बहादुरपुर से व्यक्तिगत शौचालय हेतु ग्राम पंचायत-फरीदपुरपरवर से गया प्रसाद, ग्राम पंचायत मवई आलमपुर से आशीष कुमार एवं गायत्री देवी व माधुरी देवी विकास खण्ड-भादर की ग्राम पंचायत मंगरा से नेहा वर्मा को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार सबसे अच्छे सामुदायिक शौचालय हेतु विकास खण्ड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत मवई आलमपुर के ग्राम प्रधान रामसेवक व लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत खरौली के ग्राम प्रधान शिवदेवी व दीपा महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत सरवन के ग्राम प्रधान संगीता देवी व लकी महिला स्वयं सहायता समूह तथा विकास खण्ड मुसाफिरखाना की ग्राम पंचायत-भनौली ग्राम प्रधान हुसैन हैदर व राधा महिला स्वयं सहायता समूह व विकास खण्ड भादर की ग्राम पंचायत-भादर के ग्राम प्रधान रामचन्द्र सिंह व दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनोज कुमार त्यागी, जिला पंचायत राज अधिकारी, श्री आर0पी0 सिंह, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी