Mon. Dec 23rd, 2024

गैस सिलेंडर के फटने से चार लोगो की मौत

By admin Mar 30, 2024

भलुअनी/देवरिया
भलुअनी के डुमरिया गाँव में गैस सिलिंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार की सुबह 7 बजे की हैं।थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में शनिवार की सुबह चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में विस्फोटक हो गया जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी ।

सूचना प्राप्त होते ही इंस्पेक्टर भलुअनी, बरहज सीओ आदित्य कुमार गौतम, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस गांव में पहुंच गया था। इस घटना में तीन बच्चे और एक महिला की झुलसने से मौत हो गई है।


मृतकों में आरती गुप्ता पत्नी शिवशंकर गुप्ता 40 वर्ष, कुंदन गुप्ता 12 वर्ष, आँचल गुप्ता 14 वर्ष, सृष्टि 11 माह हैं। यह घटना सुबह चाय बनाते व्यक्त हुई। एक ही कमरे में सारे लोग थे। विस्फोट इतना तगड़ा था कि एलबेस्टर छत के परखच्चे उड़ गए।

मणि शंकर मिश्रा वरिष्ठ ब्यूरो चीफ देवरिया

24 न्यूज़ एचडी (वायदा सच का )
ब्यूरो चीफ पवन पाण्डेय की रिपोर्ट

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *