Mon. Dec 23rd, 2024

होली मिलन समारोह एवं प्रतिभोज बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया होली मिलन समारोह एवं प्रतिभोज बड़े उत्साह एवं सम्मान के साथ यादव महासभा ने मनाया

By admin Mar 30, 2024

गाजीपुर। होली का पावन पर्व स्नेह प्रेम सौहार्द के साथ मधुबन मलिकपुरा में बुधवार को यादव महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन के मनिहारी ब्लॉक अध्यक्ष मंजय सिंह यादव के आवास पर होली मिलन समारोह और प्रतिभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वजातीय बंधुओ ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर पारंपरिक तरीक़े से होली मनाई। दरअसल यादव महासभा गाज़ीपुर के ब्लाक इकाई मनिहारी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी धूम-धाम से होली मिलन समारोह मनाया गया।

होली मिलन समारोह के दौरान संरक्षक हरिद्वार यादव व जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि सनातनी संस्कृति में त्यौहारों का अपना एक पौराणिक महत्व होता है। हमारे त्यौहार अपने आप में प्रकृति की तमाम सुंदरता को समेटे हुए होते हैं, जो मनुष्य सहित तमाम प्राणियों में ऊर्जा का प्रवाह करते हैं. इन्हीं त्योहारों में से होली का त्यौहार भी आता है।

जो मानव जीवन में आपसी भाईचारे का एहसास कराता है। इस दिन लोग अपने सारे मतभेद, गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं।

इस अवसर पर संरक्षक हरिद्वार यादव, अध्यक्ष भरत यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम विजय, उपेन्द्र यादव, गोपी यादव प्रबंधक, मनिहारी ब्लॉक अध्यक्ष मंजय यादव, रीता, अनीता यादव, योगेश क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुरेश यादव पूर्व सैनिक, पारस यादव, रामदास यादव, मंगल यादव और प्रशांत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

आशीष गुप्ता सहायक ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *