वाराणसी से बड़ी खबर
👉 मंगलवार को वाराणसी में मॉं काली की पूजा कर रहे एक पुजारी ने मॉं दर्शन दो…….दर्शन दो की रट लगाते चाकू से खुद का गला रेतकर जान दे दी
👉 घटना के बाद परिजन पुजारी का शव लेकर कहीं चले गये। पुलिस तलाश में लगी है।
👉 वाराणसी के गाय घाट में पुजारी अमित शर्मा पत्नी जूली और बेटे समीर 10 वर्ष के साथ सूरज मेहरा के मकान के दूसरी मंजिल पर किराये पर रहते थे
👉 पुजारी अमित शर्मा ने मकान के एक कमरे में मॉं काली की मूर्ति रखकर पूजा घर बना रखा था।
👉 इसी कमरे में मंगलवार को 3 बजे पुजारी ने पूजा के दौरान मॉं दर्शन दो…..दर्शन दो चिल्लाते हुए चाकू से अपना गला रेत लिया
👉 घटना के समय पुजारी की पत्नी घर में खाना बना रही थी।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ