अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनुप्रिया पटेल जी ने इटावा लोकसभा का मुकेश पटेल को प्रभारी बनाये जाने पर डा० हरीशंकर पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने बताते हुए कहा अपना दल एस के संस्थापक सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के बेहद करीबी अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश पटेल जी को इटावा लोक सभा का प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश पटेल को इटावा लोकसभा का प्रभारी बनाये जाने पर जनपद इटावा अपना दल एस में खुशी की लहर , बधाईयों का लगा तांता बधाई देने वालो मे मुख्य रूप से अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य / मुरादाबाद मण्डल प्रभारी- डा० हरीशंकर पटेल, जिलाध्यक्ष – राहुल पाल, जिला उपाध्यक्ष- हरिओम चौहान, जिला महासचिव – वृजेश पोरवाल, राजेश पटेल , डा० सुधीर सविता , राजेश पोरवाल , जिला सचिव – अरुण दुबे , राहुल श्रीवास्तव ,दीपक सविता ,महिला मंच की जिलाध्यक्ष -पटेल कबिता वर्मा , जिला महिला महासचिव – नीरजा पटेल , जिलाध्यक्ष व्यापार मंच- अवघेश पटेल , एससीएसटी मंच जिलाध्यक्ष – रविन्द्र जाटव , युवा मंच जिलाध्यक्ष- सन्दीप पाल , जिला कार्यकारिणी सदस्य- रान्जीत दिवाकर ,अनुपम पटेल, इंजी. राजेश वर्मा, अंकित आदि रहे।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ