फिरोजाबाद के युवक ने हैदराबाद में अपनी पत्नी, बेटे की हत्या कर खुद फांसी लगाकर दी जान, तीनो के शव आये घर मचा कोहराम थाना दक्षिण क्षेत्र मोहल्ला कोटला लम्बी गली निवासी 41 वर्षीय शीराज पिछले छह साल से हैदराबाद के बेगमबाजार में 35 वर्षीय पत्नी एलिया और दो बेटों के साथ रह रहा था।
बताया जाता है कि उसने हैदराबाद में ही गुरुवार रात पत्नी और छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद घर के अंदर ही पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली शीराज के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था।
आदेश कुमार संवाददाता फिरोजाबाद