गंभीर हालत में सैफई के मेदांता रेफर
चुनाव प्रचार करते समय हो गई थी बेहोश
गोरखपुर : गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद को हार्ट अटैक आया है। डॉक्टर ने काजल निषाद को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया है। परिवरीजन उन्हें लेकर एंबुलेंस से लखनऊ रवाना हो गए हैं। रविवार रात 8:45 बजे हार्ट अटैक आया है।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही काजल निषाद चुनावी प्रचार में जुट गई समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर लोकसभा से उन्हें प्रत्याशी भी बनाया है।
काजल निषाद के पति संजय निषाद ने बताया कि 5 अप्रैल को चुनाव प्रचार करते समय बेहोश हो गई।
इसके बाद में गोरखपुर के स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद बताया कि बीपी हाई के चलते भर्ती कराया गया है।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर