Mon. Dec 23rd, 2024

घर में चल रहा था जुआ, कोरिया पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में लिए 07 जुआरी

By admin Apr 12, 2024

कोरिया पुलिस की जुआं पर लगातार कार्यवाही, कुल एक लाख इक्कीस हजार नौ सौ का माल मशरूका जब्त

पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले में संचालित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप मुखबिर सूचना पर थाना चरचा क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस लाइन कॉलोनी चरचा के एक घर पर अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है। दिनांक 11 अप्रैल 2024 को थाना चरचा में मुखबीर से सूचना मिली कि पोस्ट ऑफिस लाईन कॉलोनी चरचा में एक घर के अंदर कुछ लोग बैठ कर जुआ खेल रहें है जिसकी सूचना पर तत्काल SDOP बैकुंठपुर के नेतृत्व में एक टीम तैयार कर मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां मौके पर 07 जुआरियों आशीष कुमार पिता तेजनारायण, राहुल कुमार पिता जगदीश प्रसाद मोदनवाल, उमेश कुमार पिता देवशरण, विनोद खटिक पिता स्व. पुत्तू लाल खटिक, अनुज कुमार जायसवाल पिता शंकर जायसवाल, फिरोज खान पिता कामदार खान एवं राजकुमार पिता मोहन सिंह द्वारा रूपये पैसा लगाकर हार-जीत का दांव जुआ खेला जा रहा था। इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कुल 07 जुआरियो के पास से कुल 37400 रूपए नगदी एवं 06 नग मोबाईल किमती लगभग 84500 रू. कुल जुमला रकम 1,21,900 रूपए को जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 03(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत थाना चरचा में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि लगभग 5 दिन पूर्व ही कोरिया पुलिस द्वारा 2016 के बाद कोरिया में जुआं पर सबसे बड़ी कार्यवाही भी की गई थी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य शासन और वरिष्ठ अधिकारियों/कार्यालयों की मंशा और निर्देशों के अनुरूप ही कोरिया में जुआं , सट्टा , शराब, एनडीपीएस और अन्य अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और इस कार्यवाही के माध्यम से भी सीधा संदेश दिया गया है कि अपराध और अपराधी की कोरिया में जगह नहीं है।

डी सी बघेल ब्यूरो हेड छत्तीसगढ़

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *