बरसाती डांकू के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भूतपूर्व थाना अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला कि मनाई गई पुण्यतिथि दी गई श्रद्धांजलि।
प्रतापगढ़ : जनपद के अंतू थाना के भूतपूर्व थाना अध्यक्ष शहीद चंद्र प्रकाश शुक्ला कि पुण्यतिथि पर अंतू थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने पुष्प चढ़ा कर दी श्रद्धांजलि। मार्च सन 1976 में भूतपूर्व थाना अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला कि दुर्दांत अपराधी बरसाती व उसकी गैंग के साथ हुई थी मुठभेड़ जिसमें बदमाशों कि गोली लगने से हुए थे शहीद।
उनका बलिदान मानवता के प्रति एक वास्तविक सेवा भावना है जोकि प्रत्येक कर्मयोगी के लिए ग्रहणीय है इससे प्रेरित होकर वह सच्ची सेवा के प्रति थे समर्पित।कल दिनांक 8 मार्च 2024 को शहीद सीपी शुक्ला कि पुण्यतिथि पर अंतू थाना में किया गया कार्यक्रम का अयोजन। शहीद सीपी शुक्ला के सुपुत्र अनिल मोहन शुक्ला ने अंतू थाना पहुंचकर पुष्प अर्पण कर दी पिता को श्रद्धांजलि।अंतू थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने सीपी शुक्ला के सुपुत्र अनिल मोहन शुक्ला को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित।
रणजीत सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर 24 न्यूज एचडी वायदा सच का जनपद प्रतापगढ़