थाना कछवां, जनपद मीरजापुर में दिनांकः 15.05.2024 को वादी अजीत मौर्या पुत्र स्व0 मुन्ना मौर्या निवासी ग्राम गोधना थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध वादी के पिता मुन्ना मौर्या की हत्या करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मुकदमा अपराध संख्या -52/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा तत्समय घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथा शीघ्र सफल अनावरण करने हेतु निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए आज दिनांकः 19.05.2024 को थाना कछवां व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत भैंसा नहर पुलिया चकनन्दा मोड़ के पास से घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्तों 1. दिनेश मौर्या पुत्र शीतला प्रसाद मौर्या व 2. गणेश बिन्द पुत्र जोखू बिन्द निवासीगण गोधना थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लोहे का राड L नूमा व ईट का टुकडा बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अंतर्गत धारा 302,34 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
विवरण पूछताछ— गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया की दिनेश मौर्या, मुन्ना मौर्या(मृतक) की पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था तथा मुन्ना मौर्या की जमीन हड़पने की लालच में अपने साथी गणेश बिन्द के साथ मिल कर योजनाबद्ध तरीके से मुन्ना मौर्या को शराब पिलाकर घर जाते समय ईट व लोहे के राड से मारकर हत्या कर दी गयी।
रवि शंकर ब्यूरो चीफ मिर्जापुर