मैनपुरी शाहजहांपुर उन्नाव मुंबई में देते थे घटना को अंजाम
मैनपुरी। मैनपुरी पुलिस ने ईरानी गैंग के लुटेरों का पर्दाफाश कर लूट और टप्पेबाजी करने वाले 3 अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से भारी संख्या में पुलिस और प्रेस के फर्जी कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों से भारी तादात में लूटा हुआ माल भी बरामद हाल ही में मैनपुरी, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, उन्नाव और मुंबई में घटनाओं को अंजाम दिया था साथ में 2 बाइक भी पुलिस ने की बरामद, पकड़े गए आरोपियों का बड़ा आपराधिक इतिहास है पुलिस पूंछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम मोहम्मद सैयद, हैदर जब्बार, मोहम्मद अली माशा अल्लाह बताया है।
शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। बताते चलें यह लोग लंबे समय से कई घटनाओं को अंजाम दे रहे थे काफी समय से पुलिस की पकड़ से दूर थे। मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने सराहना की दी है।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ