करहल : क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहन के गांव घुसूपुर मैं में वृंदावन मथुरा से आए हुए रासलीला के कार्यक्रम का गीता काटकर शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोबरन यादव ने किया। इस दौरान ग्रामीण तथा परिजनों ने फूलमाला बनाकर जोरदार स्वागत।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोवरन सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रासलीला देखने का प्रचलन बहुत है आज भी रासलीला के माध्यम से भगवान के श्रद्धा का भाव बना हुआ है।
क्योंकि वृंदावन से कलाकारों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में सबसे सुंदर बाल लीला का वर्णन बहुत ही अच्छी तरह किया है।उन्होंने कहा कि समय-समय पर रासलीलाओं का आयोजन करते रहना चाहिए जिससे धर्म को अधिक जानने का अवसर मिलता रहता है।
सायमुल हसन संपादक