स्व. निशा यादव ने हमेशा गरीबों की सेवा की
करहल । कस्बे के रामा महिला डिग्री कॉलेज में पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव की पत्नी निशा यादव की सातवीं पुण्यतिथि शांति हवन में आहुति देकर आयोजित की गई।
जिसमें शहर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शांति हवन में पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव, डॉ धीरज यादव, नीरज यादव, अतुल प्रताप यादव ने पहले आहुति देकर शांति हवन की शुरुआत हुई।
पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि मेरी पत्नी को सांसारिक जीवन से गए 7 वर्ष हो चुके हैं लेकिन उन्होंने जीवित रहते हुए गरीबों की सेवा की और घर से किसी को भी भूखे पेट जाने नहीं दिया।
डॉ धीरज यादव ने कहा कि मेरी मां ने हम लोगों को अच्छी परवरिश के साथ-साथ गरीबों के लिए सेवा समर्पण का भाव रखना के संस्कार दिए। उनके नक्शे कदम पर हम लोग चल रहे हैं उनका आशीर्वाद हमारे साथ है वह जहां भी रहे उनकी आत्मा को शांति ईश्वर बनाए रखें।
नीरज यादव ने कहा कि मेरी मां ने त्याग तपस्या एवं मेहनत केवल पर हम लोगों को इस काबिल बनाया है आज हम लोग सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर गरीबों की सेवा कर रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य नरेश चंद्र भटेले, राजीव यादव राजकीय ठेकेदार, सनी यादव पूर्व सभासद, प्रोफेसर राजेंद्र यादव, वरिष्ठ कवि रामदत्त पारस, लकी यादव, कुलदीप पुष्पेंद्र संदीप सौरभ यादव, रसना, निधि यादव, अधिराज यादव, शैलेंद्र यादव प्रधान, सोनू यादव प्रधान, जितेंद्र दिवाकर, पूर्व सभासद अखिलेश, सर्वेश वर्मा, बंटू आदि लोग ने हवन में आहुति दी।
शांति हवन के बाद महाविद्यालय में स्थापित श्रीमती निशा यादव की मूर्ति पर पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव, डॉक्टर धीरज यादव, नीरज यादव, निधि यादव, रसना आज ने पुष्पांजलि अर्पित की।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ