Fri. Dec 20th, 2024

पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव की पत्नी की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई

By admin May 26, 2024
oplus_2
oplus_2

स्व. निशा यादव ने हमेशा गरीबों की सेवा की

oplus_2
oplus_2

करहल । कस्बे के रामा महिला डिग्री कॉलेज में पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव की पत्नी निशा यादव की सातवीं पुण्यतिथि शांति हवन में आहुति देकर आयोजित की गई।

oplus_2

जिसमें शहर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शांति हवन में पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव, डॉ धीरज यादव, नीरज यादव, अतुल प्रताप यादव ने पहले आहुति देकर शांति हवन की शुरुआत हुई।

oplus_2

पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि मेरी पत्नी को सांसारिक जीवन से गए 7 वर्ष हो चुके हैं लेकिन उन्होंने जीवित रहते हुए गरीबों की सेवा की और घर से किसी को भी भूखे पेट जाने नहीं दिया।

oplus_2
oplus_2

डॉ धीरज यादव ने कहा कि मेरी मां ने हम लोगों को अच्छी परवरिश के साथ-साथ गरीबों के लिए सेवा समर्पण का भाव रखना के संस्कार दिए। उनके नक्शे कदम पर हम लोग चल रहे हैं उनका आशीर्वाद हमारे साथ है वह जहां भी रहे उनकी आत्मा को शांति ईश्वर बनाए रखें।

oplus_2

नीरज यादव ने कहा कि मेरी मां ने त्याग तपस्या एवं मेहनत केवल पर हम लोगों को इस काबिल बनाया है आज हम लोग सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर गरीबों की सेवा कर रहे हैं।

oplus_2

इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य नरेश चंद्र भटेले, राजीव यादव राजकीय ठेकेदार, सनी यादव पूर्व सभासद, प्रोफेसर राजेंद्र यादव, वरिष्ठ कवि रामदत्त पारस, लकी यादव, कुलदीप पुष्पेंद्र संदीप सौरभ यादव, रसना, निधि यादव, अधिराज यादव, शैलेंद्र यादव प्रधान, सोनू यादव प्रधान, जितेंद्र दिवाकर, पूर्व सभासद अखिलेश, सर्वेश वर्मा, बंटू आदि लोग ने हवन में आहुति दी।

oplus_2
oplus_2

शांति हवन के बाद महाविद्यालय में स्थापित श्रीमती निशा यादव की मूर्ति पर पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव, डॉक्टर धीरज यादव, नीरज यादव, निधि यादव, रसना आज ने पुष्पांजलि अर्पित की।

oplus_2
oplus_2

सायमुल हसन एडिटर इन चीफ

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *