करहल । कस्बे के पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव की पत्नी श्रीमती निशा यादव की सातवीं पुण्यतिथि रविवार को मनाई जाएगी। पुण्यतिथि रामा महिला डिग्री कॉलेज में स्थापित समाधि स्थल पर सुबह 8:30 बजे शांति हवन होगा। यह जानकारी पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव व डॉ धीरज यादव ने दी है। उन्होंने क्षेत्र की गण मान्य नागरिकों से अपील की है शांति हवन में पहुंचे।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ